आज हम आपको जन्म मरण सबसे बड़ा दुख कैसे होता है जीव के लिए उसके बारे में बताएंगे ओर यह क्यों होता है । ओर दोस्तो आपको हम यह भी बताएंगे जन्म मरण के दुख से हम छुटकारा भी पा सकते हमेशा के लिए । इसलिए पढ़िए पूरा ब्लॉग
दोस्तो इंसान पृथ्वी पर जन्म लेता है और मरता है ये एक चक्र बना है
जैसे पहले के जमाने मे एक हरहठ का कुआ होता था
जिससे सिंचाई की जाती थी इस कुएं से पानी निकालने की प्रक्रिया एक चेन के बाल्टियां बान्द कर पूरी की जाती थी ।
जैसे आप चित्र में देख पा रहे हो यह बाल्टियां कुएं में जाती ओर ऊपर खाली हो जाती थी ।
इसी प्रकार हमारे को जन्म पृथ्वी पर मिलता है और हम अच्छे और बुरे कर्म करते हैं
जैसे हमने पाप किया और पुण्य किया और फिर हमारा जीवन पूरा हुआ ओर मृत्यु हो गयी । यही सबसे बड़ा दुख है ।
जो हमने पृथ्वी पर पाप और पुण्य कमाया उसका लाभ हमे स्वर्ग में सुख और नरक में दुख के रूप में मिलता है ।
लेकिन हम आपको बता एक ऐसा स्थान जहाँ पर जाने के बाद मनुष्य का जन्म मरण का दुख सदा के लिए समाप्त हो जाता है ।
ये सुख प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले गुरु बनाना पड़ेगा ।
जो पूर्ण गुरु हो जिसके बताये अनुसार पूर्ण मोक्ष मीले जन्म मरण का रोग कटे ।
वह केवल संत रामपाल जी महाराज जी है जिनसे नाम दिक्षा लेने के बाद आप अपना जन्म मरण रोग समाप्त कर सकते हो
संत रामपाल जी महाराज |
संत रामपाल जी महाराज जी से निःशुल्क नाम दीक्षा लेने के आप इस फॉर्म को भर सकते हो 👇
आश्रम के contact नम्बर:
Tel:
+91 8222880541, 542, 543, 544, 545 (You can always call us on 8222880541 - 545 if you need any further information.)
+91 7027000825, 826, 827, 828, 829
0 Comments